Pre-Primary विद्यार्थियों के लिए अहम खबर, पंजाब शिक्षा विभाग ने उठाया सराहनीय कदम

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 04:43 PM (IST)

एस.ए.एस. नगर: शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की रहनुमाई में शिक्षा विभाग पंजाब के सरकारी स्कूलों में 3 से 6 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए बहुत-सी खेल गतिविधियों करवाने के लिए महीनावार खेल गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। इसे कार्यालय निदेशक राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पंजाब की तरफ से समूह जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री शिक्षा को जारी पत्र अनुसार प्री-प्राइमरी कक्षाओं के सेशन 2022-23 के लिए अप्रैल महीने में 13 मार्च को बैसाखी के मौके पर सांस्कृतिक सम्बन्धित गतिविधि करवाने की योजनाबंदी की गई है। इसी तरह 22 अप्रैल को धरती दिवस (अर्थ डे), 17 मई को फोटो फ्रेम बनाना, 30 जुलाई को तीज मौका कागजी शिल्पकारी करते हुए हस्तशिल्प तैयार करना, 10 अगस्त को राखी बनाने की एक्टिविटी की जाएगी। 5 सितम्बर को अध्यापक दिवस वाले दिन आइसक्रीम स्टिक्स के साथ पैन स्टैंड तैयार करना, 4 अक्तूबर को दशहरे सम्बन्धित आइसक्रीम स्टिक्स से कठपुतली तैयार करना और 22 अक्तूबर को दीवाली मौके दीये/लड़ी सजाने की एक्टिविटी करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः मामला विजिलेंस के 6 पुलिस अफसरों के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकद्दमे का

प्री-प्राइमरी बच्चों के हुनर और उनकी तरफ से सीखी गई गतिविधियों को माता-पिता सामने पेश करने के लिए 14 नवंबर को बाल मेला करवाया जाना है और 3 दिसंबर 2022 को मुकुट बनाने की एक्टिविटी करवाई जाएगी। नए वर्ष 2023 में 25 जनवरी को बाल गीत मुकाबला और 16 फरवरी को खेल दिवस मनाते हुए बच्चों की बाल खेल करवाई जाएंगी। 29 मार्च, 2023 को बच्चों के मनोबल बढ़ाने और पढ़ने की रुचि विकसित करने के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः प्रधान बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले राजा वड़िंग, सिद्धू-जाखड़ को लेकर कही ये बात

इस सम्बन्धित जानकारी देते शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन गतिविधियों को करवाने समय स्कूलों के अध्यापक विद्यार्थियों का नेतृत्व और मदद करेंगे। इन गतिविधियों को सोशल मीडिया टीमों द्वारा स्कूलों के फेसबुक पेज, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों द्वारा आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। स्कूल प्रमुखों को हिदायत दी गई है कि जिस दिन यह गतिविधियां करवाई जाएं उस दिन विद्यार्थियों के माता-पिता और इलाके के आदरणीय सज्जनों को भी स्कूल में न्योता दिया जाए। बच्चों की तरफ से तैयार की गई कलाकृतियों को स्कूल में उचित जगह पर डिस्पले भी किया जाए। इसके साथ जहां बच्चों के माता-पिता का सरकारी स्कूलों में विश्वास बढ़ेगा, वहीं विद्यार्थियों में भी आत्मविश्वास पैदा होगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News