ईद मौके मालेरकोटला पहुंचे सी.एम. मान, पंजाब को लेकर कही ये बातें

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 11:33 AM (IST)

मालेरकोटला: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को ईद-उल-फितर के मौके पर मालेरकोटला में पहुंचे। उन्होंने लोगों को ईद की बधाई दी। सी.एम. मान ने इस मौके लोगों को संबोधन करते कहा कि पंजाब में सब भाईचारों के लोग मिल कर रहते हैं और नफरत फैलाने वालों को कोई जगह नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती गुरुओं, पीरों, पैगंबरों की धरती है। यहां नफरत के बीज नहीं पनपते।

उन्होंने कहा कि यह धरती बहुत उपजाऊ है और यहां जो मर्जी बोएंगे, सब कुछ अंकुरित होगा। सी.एम. भगवंत मान ने कहा कि  उन्होंने भ्रष्टाचारियों और नाजायज कब्जों खिलाफ अन्य बहुत से काम शुरू किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़ा कठिन काम है क्योंकि व्यवस्था बिगड़े को 75 वर्ष हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को जो जिम्मेदारी उनको दी है, वह उन्हें मंजूर है।

उन्होंने कहा कि अगले 1-2 वर्ष में लोग पंजाब का रंग बदलते देखेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन हम आज भी सड़कों पर खड़े हैं। उन्होंने कहा, "जो मैं पूरा नहीं कर सकता, वह कभी वादा नहीं करता।"  उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News