PSEB के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, मिला यह खास मौका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 10:29 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से ओपन स्कूल प्रणाली के द्वारा बिना लेट फीस दाखिले का मौका दिया गया है।

ओपन स्कूल प्रणाली के अंतर्गत सैशन 2019-20 के 10वीं कक्षा के वे विद्यार्थी, जिनका परिणाम 12 दिसम्बर को फेल घोषित किया गया है और ओपन स्कूल सैशन 2020-21 में फिर 10वीं कक्षा या री-अपीयर द्वारा परीक्षा में पास हुए हैं और जो 12वीं कक्षा में दाखिला लेने के पात्र हैं व दाखिला लेना चाहते हैं, बिना लेट फीस 15 जनवरी तक दाखिला ले सकते हैं।

ऐसे विद्यार्थी अपना दाखिला फार्म ऑनलाइन बिना लेट फीस 15 जनवरी 2021 तक भर सकते हैं। दाखिले की बाकी प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी परंतु फीस का चालान मुख्य कार्यालय से जैनरेट होगा और परीक्षा फीस भी मुख्य कार्यालय में ही जमा करवाई जा सकेगी। 

Vatika