PSEB Students के लिए जरूरी खबर, बोर्ड ने 31 जुलाई तक बढ़ाई ये समय सीमा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 08:42 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) ने राज्य में सरकारी/एडिड/एफ़िलिएटिड/एसोसिएटड स्कूलों में बिना लेट फीस दाखिले के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। आज बोर्ड द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार 5वीं, 8वीं से 12वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

पहले दाखिले के लिए 15 मई अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन अब नई समय सीमा अब 31 जुलाई है। दाखिले की समय सीमा बढ़ाने का निर्णय वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया गया था। पी.एस.ई.बी. का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी रैगुलर छात्रों को स्कूलों में दाखिला लेने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले।

वहीं बोर्ड के अधिकारियों ने स्कूल प्रमुखों को संभावित छात्रों और उनके अभिभावकों को संशोधित समय सीमा के बारे में बताने के लिए भी कहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी योग्य उम्मीदवार दाखिले का मौका न चूके।

 

 

Content Writer

Vatika