PSEB विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, Supplementary Exam को लेकर जारी हुआ शेड्यूल

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 01:56 PM (IST)

मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए हैं। जिन छात्रों की इन परीक्षाओं के दौरान कंपार्टमेंट आई है उनके लिए सप्लीमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि इस संबंधी जानकारी देते हुए जिन परीक्षार्थियों की 10वीं या 12वीं कक्षा में कंपार्टमेंट  है या री-अपीयर आई है, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।

बिना देरी फीस के फीस भुगतान की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है। 25 मई के बाद छात्र को 1,000 रुपये लेट फीस अदा करनी होगी।  शिक्षा बोर्ड ने दाखिला फॉर्म और लेट फीस के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 7 जून तय की है।

क्षेत्रीय कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून है। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सप्लीमेंट परीक्षा देने के लिए परीक्षा फीस 1150 रुपये निर्धारित की गई है। अतिरिक्त विषय के लिए 200 रुपये अधिक देने होंगे। दूसरी ओर, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले कक्षा 12 के छात्रों को हार्ड कॉपी सर्टीफिकेट फीस सहित प्रति परीक्षा 1,750 रुपये (कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 1,500 रुपये और अतिरिक्त विषय के लिए 250 रुपये) का भुगतान करना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila