रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर,  नए साल में लागू हो सकता हैं ये फैसला

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 09:55 AM (IST)

लुधियाना(गौतम): लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते रेल यात्रियों को आने वाले समय में सफर के दौरान खाने-पीने वाली चीजों की अधिक कीमत अदा करनी पड़ सकती है। नॉर्दन रेलवे की तरफ से खाने-पीने वाली चीजों के दाम बढ़ाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है जिसके लिए नॉर्दन रेलवे में जोन स्तर पर सभी मंडलों के अधिकारियों को बाजार के रेटों को लेकर सर्वे करने के लिए कहा गया है। सभी मंडलों की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही रेलवे बोर्ड की तरफ से इस पर फैसला लिया जाएगा। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार नए साल में इस बात का फैसला लागू हो सकता है।

रेल नियमों के अनुसार हर 10 साल के बाद खाने-पीने वाली वस्तुओं के रेटों में बढ़ौतरी की जाती है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सर्वे में अलग-अलग स्थानों पर बाजार में बिकने वाले सामान के रेटों की लिस्ट तैयार की जाती है, जिसमें रेलवे स्टेशन के ग्रेड व अन्य समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाता है। इससे पहले साल 2012 में भी खाने-पीने वाली वस्तुओं को लेकर सर्वे किया गया था। नॉर्दन रेलवे की तरफ से इसके अधीन आने वाले फिरोजपुर मंडला, अंबाला, नई दिल्ली व मुरादाबाद मंडल में सर्वे करवाए जा रहे है। इन मंडलों से सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद दिसम्बर में रेलवे बोर्ड की मीटिंग के दौरान रिपोर्ट पेश की जाएगी। इन रिपोर्टों के आधार पर ही रेलवे बोर्ड की सहमति मिलने पर खाने-पीने वाली वस्तुओं के रेटों में बढ़ौतरी हो सकती है।

Content Writer

Vatika