यात्रियों के लिए खुशखबरी! फिर चलेंगी महत्वपूर्ण ट्रेनें

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 10:50 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): किसानों के प्रदर्शन के कारण पंजाब की महत्वपूर्ण ट्रेनों को 33-34 दिनों से लगातार रद्द किया जा रहा था। अब रेलवे द्वारा ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी गई है। इसके चलते पंजाब वासियों की अहम शान-ए-पंजाब ट्रेन 35 दिनों के बाद ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी। इसी तरह से जालंधर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली जालंधर से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रेन भी आज से अपनी सर्विस देने लगेगी। 

किसानों के धरने के बाद रेलवे द्वारा 18 अप्रैल को 70 ट्रेनों को रद्द किया गया था जबकि कुछ दिनों के बाद ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाया गया था। विभाग द्वारा ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने के क्रम में यात्रियों द्वारा शान-ए-पंजाब जैसी ट्रेनों के परिचालन की मांग उठाई जा रही थी।

PunjabKesari

अब चूंकि ट्रेनें चलने लगी है जिसके चलते रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 12497-12498 (दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब), 14033-14034 (पुरानी दिल्ली-कटरा), 04689 (अंबाला कैंट-जालंधर सिटी), 12241 (अमृतसर-चंडीगढ़), 12459-12460 (नई दिल्ली-अमृतसर), 12053-12054 (अमृतसर-हरिद्वार), 14681-14682 (नई दिल्ली-जालंधर सिटी), 22429-22430 (पुरानी दिल्ली-पठानकोट) आदि ट्रेनें अपने निर्धारित रूटों के जरिए चलाने के आदेश दिए गए हैं। उक्त ट्रेनें पिछले 33 दिनों से रद्द की जा रही थी।

इसी तरह से 14507-14508 (फाजिल्का-दिल्ली) सहित कई बार शॉट टर्मिनेट की जाने वाली 14661-14662 (बाड़मेर-जम्मूतवी), 14887-14888 (ऋषिकेश-बाड़मेर), 15211-15212 (दरभंगा-अमृतसर) जैसी ट्रेनें नियमित रूप से अपनी सेवाएं देगी। इसके चलते अब यात्रियों का रश पड़ेगा। वहीं, ट्रेनों के परिचालन की खबर के बाद टिकट बुकिंग काऊंटरों पर भारी रश पड़ गया, समझ में नहीं आ रहा था कि एकदम से इतने लोग कहां से पहुंच गए। आलम यह था कि लाइन लगातार बढ़ती ही जा रही थी और लोग कैसे भी करके अपने गंतव्य की टिकट बुक करवाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे।

PunjabKesari

दोपहर में जारी हुआ शेड्यूल शाम को हुआ रद्द

रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द करने के सिलसिले के क्रम में आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब नया शेड्यूल जारी किया गया, जिसके मुताबिक 46 ट्रेनों को 3-4 दिनों के लिए रद्द किया गया था। इनमें जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन व कैंट रेलवे स्टेशन से संबंधित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल थी। किसानों द्वारा धरना हटाने की घोषणा करने के बाद रेलवे द्वारा 7 बजे के करीब नया मैसेज जारी किया गया। इसके मुताबिक दोपहर में जारी किया गया शेड्यूल शाम को रद्द कर दिया गया। इसके बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News