पंजाब के स्कूल प्रमुखों के लिए अहम खबर, PSEB ने जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 05:52 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाब राज्य के पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी स्कूल प्रमुखों को सूचित किया है कि सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/कंटीन्यूशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 27 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 बिना लेट फीस व 31 अगस्त 2023 से 21 सितंबर  2023 तक 1500/- रुपए लेट फीस के साथ व इसी तरह 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 अगस्त 2023 से 6 सितंबर 2023 तक बिना लेट फीस व 7 सितंबर 2023 से 28 सितंबर 2023 तक 1500/- रुपए लेट फीस के साथ शेड्यूल निर्धारित किया गया है। इस संबंध में बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन/कंटीन्यूशन करने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित/जारी किए गए शेड्यूल  (समय सारणी) में इस बार  केवल दो चरणों में बनती फीस व जुर्माना फीस के माध्यम पूरा किया जाना है। दूसरे पड़ाव अधीन दिए गए समय के बाद कोई अतिरिक्त समय में वृद्धि नहीं की जाएगी। 

उपरोक्त के मद्देनजर स्कूल प्रमुखों को सूचित कर दिया गया है कि वे जारी शेड्यूल अनुसार ही यह काम मुकम्मल करवाना यकीनी बनाया जाए क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/कंटीन्यूशन करते समय यदि किसी छात्र/छात्रा की एन्ट्री किसी कारणवश नहीं हो पाती है को इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रमुख/कर्मचारी की होगी। ऐसे विद्यार्थियों को निर्धारित शेड्यूल के बाद ऑनलाइन एंट्री/रजिस्ट्रेशन करने का दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila