स्कूली अध्यापकों के लिए अहम खबर, हरगिज न करें यह काम, वरना होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 10:56 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सरकारी स्कूलों में डयूटी निभा रहे अध्यापक अगर किसी भी सियासी गतिविधि में हिस्सा लेते हैं तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उन पर पैनी नजर है। विभाग ने इस तरह गतिविधियों में शामिल होने वाले अध्यापकों पर नुकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में आज विभाग द्वारा  जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि सरकार के ध्यान में आया है कि स्कूल शिक्षा विभाग में तैनात कुछ अध्यापक और उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले छात्र पढ़ाई को अनदेखा कर सियासी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। 

यह सर्विस नियमों की उल्लंघना है और इसी कारण छात्रों की बढ़ाई प्रभावित होती है। शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर उनके ध्यान में इस तरह का कोई केस आया तो संबंधी अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor