विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 15 दिसंबर तक याद से कर लें ये काम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 06:05 PM (IST)
मालेरकोटला (जहूर): जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी मुकल बावा ने बताया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए विद्यार्थियों, शैक्षणिक संस्थानों और स्वीकृत एवं कार्यान्वयन विभागों के लिए डॉ.अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत अनुसूचित वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने के लिए डॉ.अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों के लिए नए निःशुल्क शिप कार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 है। इसी प्रकार संस्थानों द्वारा त्रुटियों को सुधारने के बाद, पूर्ण मामले (नए और नवीकरणीय) 29 दिसंबर 2025 तक अनुमोदन प्राधिकारी/स्वीकृति प्राधिकारियों को भेजे जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि अनुमोदन प्राधिकारी द्वारा संबंधित विभागों/स्वीकृति देने वाले विभागों को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2026 है, जबकि संबंधित विभागों/अनुमोदन देने वाले विभागों द्वारा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव 12 जनवरी 2026 तक भेजे जा सकेंगे। उन्होंने पात्र विद्यार्थियों से समय पर आवेदन कर छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

