छात्रों के लिए अहम खबर, 12वीं की परीक्षाओं को लेकर रोल नंबर जारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 07:52 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 20 फरवरी 2023 से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षार्थियों के रोल नंबर (एडमिट कार्ड) इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए हैं। कम्पार्टमेंट/री-अपीयर अतिरिक्त विषय और प्रदर्शन संवर्धन उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से अपना रोल नंबर (प्रवेश पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं। नियमित/ओपन स्कूल परीक्षार्थियों के रोल नंबर स्कूलों के लॉग-इन आईडी पर अपलोड किए जाएंगे। संबंधित उम्मीदवार रोल नंबर प्राप्त करने के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक जनक राज मेहरोक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है, लेकिन उनका रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो रहा है या रोल नंबर पर्ची या प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि पाई जाती है तो वे 17-02-2023 तक त्रुटि सुधार के लिए प्रधान कार्यालय पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा शाखा के संबंधित कर्मचारियों से संपर्क कर अपनी त्रुटि सुधार करवा सकते हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कोई भी रोल नंबर स्लिप (एडमिट कार्ड) डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News