School of Eminence में दाखिला लेने वाले Students के लिए अहम खबर

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 06:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिले को लेकर अहम खबर सामने आई है। स्कूल ऑफ एमिनेंस में 1.5 लाख से ज्यादा बच्चों ने दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है। अब सिर्फ एक ही दिन बाकी बचा है आवेदन करने के लिए।

यह भी पढ़ें : पंजाब भाजपा ने गठित की स्टेट इलेक्शन कमेटी, कैप्टन, जाखड़ समेत इन दिग्गजों को मिली जगह

पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने जानकारी देते हुए कहा कि, ''बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शुरू किए गए स्कूल ऑफ एमिनेंस में 1.5 लाख से ज्यादा बच्चों ने दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन किया है... पंजाब के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए अब सिर्फ एक दिन बाकी बचा है... सभी बच्चों के माता-पिता से ज्यादा से ज्यादा दाखिला करवा कर पंजाब शिक्षा में क्रांति का हिस्सा बनने के लिए अपील करता हूं...। 15 मार्च रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अप्लाई करें : https://schoolofeminence.pseb.ac.in 

PunjabKesari

PunjabKesari

आपको बता दें स्कूल ऑफ एमिनेंस और मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया के लिए अब सिर्फ एक ही दिन बचा है। 30 मार्च (शनिवार) 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कॉमन एंट्रेस एग्जाम होगा। इस एग्जाम के हिस्सा लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा। आवेदन के लिए छात्रों को सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट  और www.ssapunjab.org पर लॉगइन करने के लिए गया था। इसके लिए छात्र अब एक ही दिन यानी कि कल 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आपको ये भी बता दें कि स्कूल ऑफ एमिनेंस की 75 फीसदी सीटें सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए होती हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News