राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर, दर्शनों के लिए उमड़ा सैलाब

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:56 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर है। दरअसल, मंगलवार बाद दोपहर करीब 3.30 बजे डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के उत्तराधिकारी हजूर जसदीप सिंह गिल जालंधर के जेल रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर (सेंटर नंबर 1) में विशेष रूप से पहुंचे और भारी संख्या में मौजूद संगत को दर्शन दिए। सूचना के मुताबिक हजूर जसदीप सिंह गिल जालंधर में अपने निजी दौरे पर आए थे। इसके बाद उनके राधा स्वामी सत्संग घर (सेंटर नंबर 1) में आने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद हजूर के दर्शनों के लिए भारी संख्या में संगत सत्संग घर पहुंचने लगी। जानकारी के मुताबिक हजूर के आने तक करीब 10000 से ज्यादा संगत उनके दर्शनों के लिए सत्संग घर पहुंच चुकी थी।

PunjabKesari

सबसे अहम बात यह थी कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सत्संग घर व जोनल टीम की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सत्संग घर के अंदर और बाहर दूर-दूर तक सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सेवादारों की तैनाती की गई थी ताकि संगत को कोई परेशानी ना हो। मैनेजमेंट द्वारा सत्संग घर के अंदर भी पुख्ता प्रबंध किए गए थे, जिससे एक अनुशासन की मिसाल देखने को मिली। सूचना के मुताबिक हजूर संगत के अनुशासन को देखकर काफी खुश नजर आए। 

90 देशों में डेरा ब्यास के डेरे

राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरा की स्थापना 1891 में हुई थी। इसका मकसद लोगों को धार्मिक संदेश देना है। यह संस्था दुनिया के 90 देशों में फैली हुई है, जिनमें अमेरिका, स्पेन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका सहित कई अन्य देश शामिल हैं। डेरे के पास 4 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है जिसमें करीब 48 एकड़ का लंगर हॉल है। डेरे में संगत के ठहरने के लिए सराय, गैस्ट होस्टल और शेड भी है। कैंप में लोगों के मुफ्त इलाज के लिए 3 अस्पताल भी बनाए गए हैं। कैंप से 35 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News