पंजाब बोर्ड के कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, जारी हुए नए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 01:56 PM (IST)

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के मेडिकल छुट्टी लेने संबंधित नए आदेश जारी किए हैं। बोर्ड की तरफ से जारी इन आदेशों में कहा गया है कि 3 अस्पतालों के डाक्टरों की तरफ से मिला मेडिकल सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद ही कर्मचारियों की छुट्टी मंज़ूर की जाएगी।

उप सचिव की तरफ से शिक्षा बोर्ड के लिए अंदरूनी तौर पर जारी इस पत्र में कहा गया है कि सहायक सचिव (कंडक्ट शाखा) और समूह सुपरडैंट ध्यान दें कि यदि उनके अधीन काम करते किसी भी कर्मचारी या उनकी तरफ से मेडिकल छुट्टी भेजी जाती है तो इस बात का ध्यान रखा जाए कि मेडिकल छुट्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ सरकारी अस्पताल के सी. एम. ओ. /सिविल सर्जन या फोर्टिस और मैक्स के डाक्टर से जांच होने के बाद ही मंजूरी दी जाएगी।


 

Content Writer

Vatika