बसों में सफर करने वालों के लिए अहम खबर, PRTC उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:45 AM (IST)

पटियाला : बसों में सफर करने वालों के लिए खास खबर सामने आई है, दरअसल, PRTC बसों को लेकर  बड़ा कदम उठाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, PRTC में जल्द ही नई बसें शामिल होने जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। पीआरटीसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्जकी मीटिंग में रणजोध सिंह हडाना ने अधिकारियों को PRTC में नई बसें शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि, जुलाई 2023 से सितम्बर 2023 की तुलना में जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक पहले की अपेक्षा वित्तीय रूप से अधिक मजबूत है। इस बैठक के दौरान सुपरवाइजर अधिकारियों की कमी को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा विभाग में कार्यरत मैनपावर, सीधे अनुबंध आधार पर काम कर रहे ड्राइवरों व कंडक्टरों के रात्रि भत्ते में बढ़ोतरी तथा नियमित कर्मचारियों व अधिकारियों के 6वें पंजाब वेतन आयोग के तहत जनवरी 2016 से 30 जून 2021 तक संशोधित वेतन बकाया पर चर्चा हुई। इसके साथ ही पेंशन, पारिवारिक पेंशन आदि से संबंधित मामलों में लंबित बकाया को तुरंत बहाल करने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक कर्मचारी की मौत के बाद संस्था ने पीड़ित परिवार को 40 लाख रुपये का चेक दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News