ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अहम खबर, यात्रियों को मिली ये सुविधा

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 08:28 AM (IST)

जैतो (पराशर): ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है।  दरअसल, रेल मंत्रालय के उत्तर रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 04591/04592 लुधियाना-अमृतसर-लुधियाना स्‍पैशल को 23 सितम्बर से अस्‍थाई तौर पर छैहरटा तक यात्रा विस्‍तार देने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 04591 लुधियाना-अमृतसर स्‍पैशल अमृतसर से दोपहर 12.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 12.30 बजे छैहरटा पहुंचेगी । वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04592 छैहरटा-लुधियाना स्‍पेशल छैहरटा से दोपहर 01.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 01.30 बजे अमृतसर पहुंचकर 01.40 बजे लुधियाना के लिए प्रस्‍थान करेगी ।

बरेली स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव
उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की जोरदार मांग को मद्देनजर 23 सितम्बर से निम्‍न रेलगाड़ियों को बरेली स्‍टेशन पर 2-2 मिनट का अस्‍थाई ठहराव प्रदान किया है जिसमें रेलगाड़ी संख्या 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्‍सप्रेस, आगमन सांय 08.00 बजे, प्रस्‍थान सांय 06.10 बजे । रेलगाड़ी सं0 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्‍तक्रांति एक्‍सप्रेस, आगमन सांय 07.08 बजे, प्रस्‍थान सांय 07.10 बजे ।

Content Writer

Vatika