रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 2 महीने के लिए रद्द हुई ये ट्रेनें
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:56 AM (IST)
चंडीगढ़ (ललन): रेलवे ने कोहरे और धुंध से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों को 2 महीने के लिए रद्द करने की घोषणा की है। अंबाला डिवीजन के सीनियर डी.सी.एम. नवीन कुमार ने बताया कि सोमवार और शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 1 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।
इसके साथ ही बुधवार और रविवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 15904, 3 दिसंबर से 1 मार्च तक बंद रहेगी। सभी स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटरों पर ट्रेनों की बुकिंग न करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
दिसंबर और जनवरी में घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 8 ट्रेनों को 2 महीने के लिए रद्द करने की घोषणा की है। 14541-42 चंडीगढ़-अमृतसर 1 दिसंबर से 1 मार्च तक, 14503-04 कालका-श्री माता वैष्णो देवी 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक और 14629-30 चंडीगढ़-फिरोजपुर 1 दिसंबर से 1 मार्च तक बंद रहेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

