पंजाब में कच्चे मकानों वालों के लिए जरूरी खबर, स्कीम का लेना हैं लाभ तो...

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 08:59 AM (IST)

समराला (गर्ग, बंगड़): प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ लेने के लिए भारत सरकार ने 31 जुलाई तक समय सीमा बढ़ा दी है।

लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कच्चे मकानों को पक्के मकानों में बदलने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नए लाभार्थियों की पहचान के लिए मोबाइल ऐप ‘आवास प्लस 2024’ को पहले 15 मई तक खोला गया था।उन्होंने बताया कि लुधियाना के ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 39,117 लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है। अब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत इस सर्वेक्षण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।

इस दौरान गांव-गांव जाकर सर्वे के माध्यम से योग्य लाभार्थियों की एंट्री की जाएगी। इसके लिए हर गांव में अलग-अलग सर्वेयर तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इस मोबाइल ऐप पर पंजीकरण पूरी तरह से मुफ्त है और लाभार्थियों से किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती। एडीसी की ओर से जिले के सभी गांवों के पात्र व जरूरतमंद परिवारों से अपील की गई है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News