Driving Licence बनवाने के चाहवानों के लिए अहम खबर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 02:29 PM (IST)

चंडीगढ़: हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के चाहवानों के लिए अहम खबर है। दरअसल, पंजाब सरकार जल्द ही मालवा स्थित अमरगढ़ के गांव तोलावाल और दोआबे के कपूरथला नजदीक हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रैनिंग सैंटर खोलने जा रही है, जहां लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसके साथ ही लोगों की परेशानी खत्म होगी। 

विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन अपने संबोधन दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पंजाब में हैवी ड्राइविंग लाइसैंस और ट्रैनिंग सैंटर सिर्फ मालोट के गांव माहूआणा में था। अब आने वाले दिनों में अमरगढ़ के गांव तोलावाल और कपूरथला नजदीक भी खोले जाएंगे, जिससे लोगों की परेशानी कम होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पंजाब भर में सिर्फ एक ही हैवी ड्राइविंग का ट्रैनिंग सैंटर था, वो भी राजस्थान की सीमा के साथ लगता था, जिससे  दूर से आने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब नए ट्रैनिंग सैंटर खुलने से जहां जनता को राहत मिलेगी वहीं लोग ड्राइविंग सीख कर रोजगार भी हासिल कर सकेंगे। 

Content Writer

Vatika