पंजाब से इन राज्यों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, नहीं चलेंगी बसें

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 09:57 AM (IST)

जालंधर(धवन): कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रतिबंधों को और कड़ा किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत पंजाब रोडवेज ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि पंजाब की बसें अब हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर में नहीं जाएंगी। 

अब पंजाब की बसें हरियाणा बार्डर पर ही यात्रियों को उतार देंगी। शंभू बार्डर से आगे बसों को नहीं भेजा जाएगा। इसी तरह से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों को लखनपुर बार्डर पर उतार दिया जाएगा। ऐसी ही व्यवस्था हिमाचल प्रदेश के लिए की गई है। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि अन्य राज्यों से यात्री अब बसों की मार्फत पंजाब में प्रवेश न कर सकें।

रविवार को मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा था। मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को कहा कि वह पंजाब में आने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों की कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट चैक करवाने का प्रावधान करें। बार्डर जिलों में चैकिंग की विशेष व्यवस्था पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही है। अन्य राज्यों से कारों में आने वालों की भी कोरोना रिपोर्टों को चैक किया जाएगा।
 

Content Writer

Vatika