वाहन चालक जरा बच के... भूल कर भी न करें ये काम वरना...
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 04:29 PM (IST)
नूरपुरबेदी : पंजाब सरकार के गृह विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं और अपराध की दर को कम करने के लिए रोजाना नए तर्जुबे किए जा रहे हैं, जिनके निश्चित रूप से अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। पंजाब सरकार ने तेजी से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले नागरिकों को बचाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) का गठन करके एक महत्वपूर्ण पहल की है और जो राज्य के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है।
इसी तर्ज पर पंजाब सरकार ने दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करने, यात्रा के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने और अपराध से संबंधित अन्य गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के उद्देश्य से मुख्य सड़कों पर कैमरे लगाने का अभियान चलाया है। योजना के तहत अब नूरपुरबेदी क्षेत्र के गांव कलवां मोड़ पर नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मुख्य सड़क पर अच्छी गुणवत्ता वाली हाई डेफिनिशन सी.सी.टी.वी. भी कैमरे लगाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कलवां के ठीक सामने उक्त मुख्य सड़क पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पंजाब सरकार के सहयोग से पुलिस चौकी स्थापित की गई थी। उक्त कैमरे सड़क से गुजरने वाले किसी भी नागरिक की हर प्रकार की गतिविधि पर बाज नजर रख सकेंगे। उक्त कैमरे लगाने के कार्य में लगी कंपनी के महाप्रबंधक अंकित शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि मुख्य सड़क पर जोरेक्स लोरेक्स डिफेंस कैमरे लगाये जा रहे हैं, जिसे 150 से 160 मीटर की दूरी से ही किसी भी चार पहिया वाहन में सवार व्यक्तियों के सीट बेल्ट न पहनने वाले और हेलमेट न पहनने की सूरत में चालकों की पहचान हो सकेगी। इसके अलावा वाहन स्वचालित नंबर प्लेट भी रिकॉर्ड (ए.एन.पी.आर.) भी दर्ज करने समर्थ होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कैमरे नियमित रूप से एक विशेष सर्वर से जुड़े रहेंगे और इसका पूरा रिकार्ड दर्ज करेंगे।
इससे पुलिस को कार्रवाई करने में काफी आसानी होगी। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक दूसरे चरण में क्षेत्र के अड्डा काहनपुर खुही और झज्ज चौक पर भी इसी तरह के कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिक्र करना बनता है कि इससे पहले भी धार्मिक स्थानों पीर बाबा जिंदा शहीद नूरपुरबेदी के फंड से क्षेत्र के कई स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए हुए है। लेकिन उक्त कैमरों की क्वालिटी सही न होने के चलते लोगों को अक्सर शिकायतें रहती हैं जबकि इन्हें सरकार की ओर से पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं।
चूंकि उक्त कैमरे सर्वर से जुड़े हुए हैं और उनकी क्वालिटी भी अच्छी है, इसलिए वे अब सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे, जिसके चलते लोग असामाजिक गतिविधियों या यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले सावधान हो जाएं। इस संबंध में नूरपुरबेदी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टेशन कलवां के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर हरमेश कुमार ने कहा कि उक्त कैमरे तो शुरू हो गए है और जिला पुलिस प्रशासन और सरकार से जो भी अगला आदेश मिलेगा उसे लागू किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here