Important news: मान सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को दी बड़ी राहत, किया यह ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 03:33 PM (IST)

चंडीगढ़:  मान सरकार ने ट्रांसपोर्टरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। चंडीगढ़ में आज 'आप' सरकार की प्रैस कॉन्फ्रैंस हुई। इस दौरान मालविंदर कंग, आहलुवालियों ने प्रैसवार्ता की। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने कोरोना के कारण व पेनल्टी के डर से टैक्स न भरने वाले ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत दी है। बिना जुर्माना टैक्स भरने का एक और मौका दिया जाएगा। 25 अप्रैल से 24 जुलाई तक टैक्स भरने की इजाजत दी जा रही है। मान सरकार फिर से एमनेस्टी योजना लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि 80 हजार से ऊपर ट्रांसपोर्टरों को यह राहत दी जाएगी। हर बार किसानों को लेकर विरोधी दलों ने दुष्टप्रचार किया है। अब मान सरकार ट्रांसपोर्टरों बड़ी राहत देने जा रही है। 

इस दौरान कंग ने यह भी कहा कि कुछ अफसरों के तहत किसानों को समन जारी किए हैं। चन्नी सरकार के समय फिरोजपुर के किसानों को समन जारी हुए थे। जिम्मेदारी अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें मान सरकार ने इसका पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह ट्रांसपोर्टरों के लिए बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों के हवाले से अहम खबर सामने आ रही थी कि सी.एम. भगवंत मान ट्रांसपोर्टरों को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं जिससे कैब ड्राइवर, ऑटो चालक, ट्रक, स्कूल बस चालकों को बड़ी राहत मिलने का अंदेशा लगाया जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini