अहम खबर: अकाली नेता ''बिक्रम मजीठिया'' की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 09:03 AM (IST)

मोहाली: अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट से मोहाली में दर्ज नशा केस को रद्द करने की मांग की है। इस समय मजीठिया पटियाला केंद्रीय जेल में बंद हैं। मजीठिया को अभी ज़मानत नहीं मिली है। मजीठिया का आरोप है कि चुनाव कारण उन्हें फंसाने के लिए यह मामला दर्ज किया गया था।

इसमें मजीठिया ने नवजोत सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी और गृह मंत्री सुखजिन्दर रंधावा के भी बयान केस में  साथ लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि जब बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो उन्होंने पहले आगामी ज़मानत की मांग की। मोहाली अदालत के बाद उनकी अर्ज़ी को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी रद्द कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने यकीनी तौर पर उसे चुनाव लड़ने तक राहत दी थी। इसके बाद मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली अदालत में आत्म -समर्पण कर दिया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद उन्होंने बाकायदा ज़मानत की मांग की लेकिन केस में लगीं धाराओं के कारण निचली अदालत से जमानत नहीं मिल सकी।
 

Content Writer

Vatika