अहम खबरः केंद्रीय जेल में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 05:48 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/महाजन/मल्होत्रा): केंद्रीय जेल कपूरथला और जालंधर में बीती रात कपूरथला पुलिस और जेल प्रशासन की तरफ से चलाई गई सांझी मुहिम दौरान 5 हवालातियों के पास से अलग-अलग बैरकों में चैकिंग दौरान 2 मोबाइल फोन, 4 बैटरियां, सिम कार्ड, ईयर फोन, लोहे के साथ बनाए गए 7 चाकू, लोहे के साथ बनाऐ गए 7 सूए, लोहे की छैनी और 39 नशीले गोलियां बरामद की हैं। थाना कोतवाली की पुलिस ने पांचों हवालातियों खिलाफ 2 अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस की तरफ से चलाई गई यह मुहिम लगभग 4 घंटे जारी रही।

यह भी पढ़ेंः बिजली के मुद्दे पर नवजोत सिद्धू ने घेरी मान सरकार

जानकारी अनुसार डी.जी.पी. पंजाब की तरफ से राज्यों की जेलों को पूरी तरह अपराधों पर गैंगवार से मुक्त करवाने के लिए जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत एस.एस.पी. कपूरथला राजबचन सिंह संधू और केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला के सुपरिटेंडेंट गुरनाम लाल के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत एस.पी. (डी.) कपूरथला जगजीत सिंह सरोआ की निगरानी में 100 के करीब कपूरथला पुलिस के आधिकारियों और कर्मचारियों जिनमें डी.एस.पी. (डी.) ज्योति स्वरूप डोगरा, डी.एस.पी. (हैड क्वार्टर) कमलजीत सिंह, डी.एस.पी. (स्पैशल ब्रांच) सरवण सिंह बल्ल आदि मौजूद थे, ने केंद्रीय जेल जालंधर और कपूरथला की अलग-अलग बैरकों में सर्च मुहिम चलाई। इस पूरी मुहिम दौरान पुलिस टीमों के साथ सी.आर.पी.एफ. की टीमें भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ेंः भगवान राम के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर बुरी फंसी इस University की प्रोफेसर, भड़के लोग

चैकिंग मुहिम दौरान हवालाती तीर्थ सिंह उर्फ जिओना पुत्र अवतार सिंह निवासी नवें गांव भट्ठे, साहिल पुत्र सोम राज निवासी बस्ती शेख जालंधर, मनी सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी भंडर मोहल्ला गुरदासपुर और मलकीयत सिंह उर्फ फौजी निवासी तरनतारन से 2 मोबाइल फोन, 4 बैटरियां, सिम कार्ड, ईयर फोन, एक डाटा केबल, लोहे के साथ बनाए 7 चाकू, लोहे के साथ बनाऐ गए 7 सूए और एक लोहे की छैनी बरामद की। वहीं  दूसरी तरफ जेल में चैकिंग दौरान अजय कुमार भिंडर पुत्र विजय कुमार निवासी बस्सी नौ जालंधर से 39 नशे वाली गोलियां बरामद की गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila