पंजाब में हथियार रखने के शौकीनों के लिए अहम खबर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 05:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में अब हथियारों के लाइसेंस आसानी से नहीं बनेंगे। दरअसल राज्य में हथियारों के बढ़ते चलन और रोजाना हो रही वारदातों को देखते हुए पुलिस ने इन पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है।
इसके अनुसार नए आर्म्स लाइसेंस जारी करने के लिए कुछ नए एस.ओ.पी. तैयार किए गए हैं। एक हिंदी अखबार के हवाले से बताया गया है कि अब नए आर्म्स लाइसेंस के लिए एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की रिपोर्ट लानी जरुरी होगी।
इसके बाद आर्म्स लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति की भी इंटेलीजेंस से भी जांच करवाई जाएगी ताकि यह साफ हो सके कि उक्त व्यक्ति को हथियार की जरूरत है या नहीं। डी.जी.पी. गौरव यादव के अनुसार नए एस.ओ.पी. इसी महीने लागू हो जाएंगे। इसके अलावा लाइसेंसी हथियार का बिना कारण इस्तेमाल करने वालों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here