12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर अहम खबर, PSEB ने किया ये ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 09:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी के चलते बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा का Mock Exam करवाया जा रहा जिसकी तारीख 11 जनवरी होंगी। जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा के प्रैक्टीकल परीक्षा ऑनलाइन तरीके से करवाई जाएंगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अकाउंटेंसी-2, फंडामेंटल ऑफ ई बिजनेस और होम साइंस विषय के पश्न पत्र ऑनलाइन विधि के जरिए भेजे जा रहे हैं। 

इस संबंधी विषय पढ़ाने वाले अध्यापक ही संबंधित विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा लेंगे। इसके लिए 11 जनवरी को Mock Exam करवाया जा रहा है ताकि सालाना प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधी कोई परेशानी न हो और परीक्षा निर्विघ्न सम्पूर्ण हो करवाई जा सकें। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किसी भी परीक्षार्थी को कोई अन्य पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक होने की घटनाओं को रोकने के लिए नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत अब प्रश्नपत्र बैंकों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक न भेजकर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भेजे जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Kamini