पंजाब के स्कूलों में मिड-डे मील को लेकर अहम खबर, जारी हुई ये हिदायतें

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 04:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब शिक्षा बोर्ड की तरफ से समूह जिला शिक्षा अफसरों को आदेश भेजा गया है, जिसमें स्कूलों में मिड डे मील को लेकर मेन्यू जारी किया गया है। साप्ताहिक मेन्यू के संबंध में हिदायत दी गई हैं कि, तय किए गए मेन्यू के अनुसार स्कूली विद्यार्थियों को लाइन में बैठाकर मिड डे मील के इंचार्ज की निगरानी के अंदर दोपहर का खाना खिलाया जाए।

बता दें कि यह मेन्यू 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक लागू रहेगा। मिड डे मील मेन्यू इस तरह है-

सोमवार- दाल, मौसमी सब्जी और रोटी, मंगलवार- राजमां और चावल, बुधवार- काले/ सफेद चने मिक्स आलू के साथ और पूरी/रोटी, वीरवार- कड़ी, आलू और प्याज के साथ और चावल, शुक्रवार- मौसमी सब्जी और रोटी, शनिवार- माह चने की दाल और चावल और मौसमी फल।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News