Punjab : अस्पतालों में OPD को लेकर अहम खबर, पढ़े...
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : पिछले कुछ दिनों से असामान्य हालातों के बाद प्रशासन ने बाजारों व अन्य स्थानों को लेकर जारी अपने आदेश वापस ले लिए हैं। इन आदेशों के साथ ही शहर के नागरिकों से भी अपील की गई कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही कोई अफवाह फैलाएं। डीसी के आदेश के अनुसार, शहर की दुकानें, व्यापारक प्रतिष्ठान और रेस्तरां अपने सामान्य समय के अनुसार सामान्य रूप से संचालित होंगे।
वहीं बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी के कारण आज शहर में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। शहर की स्वास्थ्य सुविधाएं पहले की तरह 24 घंटे संचालित होती रहेंगी। इसके अलावा अस्पतालों में सभी ओपीडी सामान्य रहेंगी।
पीजीआई में डॉक्टरों की छुट्टी पर फैसला
PGI में डॉक्टरों की गर्मी की छुट्टियां 16 मई से निर्धारित थीं, लेकिन हालिया हालात के कारण छुट्टियां रद्द कर दी गईं। अब स्थिति सामान्य होने पर PGI फैकल्टी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे बैठक रखी है। संभवत: पीजीआई के डॉक्टरों की गर्मी की छुट्टियां भी पहले की तरह 16 मई से शुरू हो जाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here