अहम खबरः पंजाब में बिजली कट दौरान Industry के लिए राहत भरी खबर

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 01:10 PM (IST)

पटियाला: पंजाब में बिजली कट के दौरान इंडस्ट्री के लिए राहत भरी ख़बर आई है। पंजाब स्टेट पावर निगम (पी.एस. पी. सी. एल.) के सी.एम. डी. ए. वेणूं प्रसाद ने ऐलान किया है कि उद्योग रैगूलेशन ख़त्म हो गया है।

उन्होंने कहा कि ज़रूरी सेवाओं वाले उद्योगों के अलावा राज्य में लगातार चलने वाले उद्योगों को सोमवार से 30 प्रतिशत क्षमता के साथ 8 जुलाई तक काम करने की मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री, राइस शैलर, दूरसंचार और काल सैंटर सहित ज़रूरी सेवाओं के साथ सबंधित इकाईयों को इन पाबंदियां से छूट दी गई है।

उन्हें पूरी क्षमता के साथ काम करने की मंज़ूरी दी गई है। पॉवरकाम ने दावा किया है कि वह कृषि सैक्टर को 8 घंटे बिजली स्पलाई कर रहा है। हालांकि सोमवार को सरकारी दफ़्तर और बाज़ार खुलने के साथ बिजली की मांग में वृद्धि होना तय है। पी.एस. पी. सी.एल. की दूसरी यूनिट में ख़राबी पड़ने के बावजूद बिजली स्पलाई संतोषजनक है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सारी बिजली स्पलाई को आम करने की कोशिश की जा रही है।
 

Content Writer

Vatika