अहम खबर: विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को कोर्ट से मिला झटका

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 08:45 PM (IST)

चंडीगढ़: विधानसभा के स्पीकर और आम आदमी पार्टी के नेता कुलतार सिंह संधवां  बेल एप्लिकेशन रिजैक्ट होने की खबर सामने आई है। कुलतार सिंह संधवा 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निचली अदालत में पेश नहीं हो सके थे।  इस कारण निचली अदालत ने सुनवाई के दौरान संधवा की  जमानत को रद्द कर दिया और गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। 

बता दें अगस्त 2020 में अमृतसर और तरनतारन के सीमावर्ती जिलों में जहरीली शराब की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी। उस वक्त कुलतार सिंह संधवां की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने विरोध में धरना दिया था। उस वक्त कुलतार सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पंजाब की एक कोर्ट ने अगस्त महीने  विधानसभा के स्पीकर और आम आदमी पार्टी के नेता कुलतार सिंह संधवान, 2 कैबिनेट मंत्रियों गुरमीत सिंह मीत हेयर और लालजीत सिंह भुल्लर समेत नौ लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। अमृतसर और तरनतारन में अगस्त 2020 में धरना के दौरान इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में ये लोग पेश नहीं हुए थे जिसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया था। इसी साल मार्च महीने में कुलतार सिंह संधवां को पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा का स्पीकर चुना गया था।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini