अहम खबर: इस शहीद के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 12:14 PM (IST)

लुधियाना: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंधों पर जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ लुधियाना में शहीद सुखदेव थापर के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह दावा शहीद सुखदेव थापर के रिश्तेदार अशोक थापर ने किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुफिया एजेंसियों द्वारा जानकारी मिली है कि शहीद सुखदेव थापर को बम से उड़ा दिया जाएगा। आपको बता दें कि लुधियाना के चौड़ा बाजार में सुखदेव थापर का पैतृक घर है। पैतृक घर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस ने मुस्तेदी से काम कर रही है। पुलिस ने घर के चारों और सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

इस बीच शहीद सुखदेव थापर के रिश्तेदार अशोक थापर का कहना है कि सुखदेव के पैतृक घर की सांभ-संभाल नहीं की जा रही है। इस घर में लोग नतमस्तक होते हैं। बता दें कि कुछ समय पहले बी.जे.पी. नेता जे.पी. नड्डा यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस घर को कई बार बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। शहीद सुखदेव थापर के इस घर को स्पेशल टारगेट किया जा रहा है। 

शहीद सुखदेव थापर के घर को बम से उड़ाना चिंता का विषय बना हुआ है। खुफिया एजेंसियों की ओर से भी इनपुट आ रहे हैं। बता दें कि पहले लुधियाना के रेलवे अधिकारी के डी.एस.पी. ने पुष्टि की थी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गौरतलब है कि 15 अगस्त को पंजाब के सी.एम. मान भी स्वतंत्रता दिवस के समागम में पहुंच रहे हैं जिसके चलते शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं और पुलिस हर तरह से पैनी नजर रखे हुए है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila