जरूरी खबरः पंजाब में 1 मई से नहीं लग सकेगी Vaccine, वीडियो में सुनें स्वास्थ्य मंत्री से कारण

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 01:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में एक मई से कोरोना वैक्सीन नहीं लग सकेगी। इस बारे जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि उनके पास कोरोना के लिए इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिवर दवा की कमी है, जिस कारण वैक्सीन का काम रुक गया है। उनका कहना है कि राज्य के पास स्टाफ है, इंफ्रास्ट्रक्चर है और सैंटरों की भी कोई कमी नहीं है लेकिन हमारे पास वैक्सीन ही पूरी नहीं आ रही।  

बलबीर सिद्धू ने कहा कि इस कारण 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले लोगों को लगने वाली वैक्सीन का काम शुरू होना मुश्किल लग रहा है। यदि राज्य के पास 10 लाख वैक्सीन आ जाती है तो फिर वैक्सीन लगवाने का काम शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के काम के लिए राज्य पूरी तरह तैयार बैठा है लेकिन दवा की कमी कारण काम रुका पड़ा है। ऑक्सीजन सिलैंडरों की कालाबाजारी बारे बोलते स्वास्थय मंत्री ने कहा कि जो भी सिलैंडरों की कालाबाजारी करता हुआ पकड़ा गया, उसके ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंधित सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Content Writer

Vatika