अहम खुलासाः विदेशों में बैठे इन आतंकवादियों ने बनाए थे 4 आतंकवादी माड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 11:49 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के चीफ लखबीर सिंह रोडे और ग्रीस में रह कर आतंकवादी रैकेट चला रहे सुखप्रीत सुख के दिशा-निर्देशों पर नवांशहर, पठानकोट और पंजाब के अन्य शहरों को हैड ग्रेनेड के साथ दहलाने की साजिश करने वाले नवांशहर पुलिस की तरफ से गिरफ्तार और 10 दिन के पुलिस रिमांड पर 6 आतंकवादियों से मंगलवार को एस.एस.पी. कंवरदीप कौर समेत पुलिस आधिकारियों ने सख्ती के साथ पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बताया कब होगा CM चेहरे का ऐलान

पूछताछ में यह बात सामने आई है कि विदेशों से आदेश जारी करने वाले रोडे और सुख ने अपनी साजिश और अपने तैयार किए आतंकवादियों को सुरक्षा बलों की नजरों से बचाने के लिए 4 अलग-अलग आतंकवादी माड्यूल बनाए हुए थे। इन माड्यूलस के एक-दूसरे के साथ भी कोई संपर्क न होने से पुलिस के सामने गंभीर चुनौती बन गई थी। माड्यूल में ऐसे मुलजिमों का चुनाव किया गया था, जिन पर कोई बड़े आपराधिक मामले दर्ज न होने। 20-30 उम्र के गिरफ्तार आतंकवादियों में जहां एक पर हत्या और हत्या के दोष का मामला दर्ज है तो एक और अमनदीप उर्फ मंत्री पर मामूली लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: सी.एम. चन्नी के चचेरे भाई ने थामा भाजपा का दामन, बताई यह वजह

इसी तरह अन्य दोषियों पर भी छोटे-मोटे आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आतंकवादी अमनदीप उर्फ मंत्री, गुरविन्दर सिंह उर्फ गिंदी, परमिन्दर कुमार उर्फ रोहित, रजिन्दर सिंह उर्फ मल्ली उर्फ निक्कू, सिंह उर्फ ढोलकी व रमन‌ कुमार को तेहाड़ जेल में बन्द सुखमीतपाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल ने अलग-अलग स्थानों पर वारदात को अंजाम देने के लिए पैदल सेना, हथियार, गोला-बारूद, रसद और नकदी उपलब्ध करवाई थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News