उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने को लेकर ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा का अहम बयान

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 05:40 PM (IST)

महता (अमृतसर): संगरूर उपचुनाव में पंथ की तरफ से सांझा उम्मीदवार उतारने को लेकर संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा का अहम बयान सामने आया है। आज एक लिखित बयान जारी करते संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा भिंडरांवाले, प्रमुख दमदमी टकसाल और प्रधान संत समाज ने कहा कि पंथ अंदर उठी मांग कि संगरूर लोक सभा के उपचुनाव में किसी बन्दी सिंह या उसके परिवार में से किसी मैंबर को पंथ का सांझा उम्मीदवार बनाया जाए और यह समय की भी मांग है। उन्होंने कहा कि आज हर सिख चाहता है कि 25-25, 30-30 वर्ष से अधिक अलग-अलग जेलों में बंद बन्दी सिंह जल्द से जल्द रिहा हों। यह ऐतिहासिक सत्य है कि जब-जब भी सिख जगत ने एक होकर पंथक मसलों के लिए लड़ाई लड़ी है तब-तब ही जीत प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि यह हमारे पास प्रत्यक्ष मिसाल है कि 1989 की लोक सभा मतदान समय जेल में बंद सिमरनजीत सिंह मान को कौम ने बड़ी जीत दिलाकर जेल में से रिहा करवाया था।

उन्होंने कहा कि पंथ खातिर कुर्बानियां करने वाले सिखों या उनके परिवारों को पंथ और खास करके अकाली दल को 2024 की लोक सभा और उसके बाद की मतदान में भी राजनीतिक तौर पर सम्मान देना चाहिए। उन्होंने समूह पंथक जत्थेबंदियां, पंथक धड़े और राजनीतिक पार्टियों को कहा कि सभी को मतभेद भुला कर बंदी सिखों की रिहाई के लिए एकजुट होकर यत्न करने चाहिए। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इस सम्बन्धित अपील करते कहा कि वह इस सम्बन्धित कौम का योग्य नेतृत्व करें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

News Editor

Urmila