स्मार्ट सिटी परियोजना में जालंधर की राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 06:55 PM (IST)

जालंधरः स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पंजाब में जालंधर अपनी राष्ट्रीय रैंकिंग सुधारते हए 74वें स्थान पर पहुंच गया है।

यह रैंकिंग हर महीने भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए टेंडर, वर्क आर्डर और मुकम्मल हुए कामों की कीमत और उनके जमा करवाए गए यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट के आधार पर की जाती है। इस परियोजना को सुचारु ढंग के साथ लागू करने के कारण जालंधर ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए इम्फाल, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, अमृतसर, गंगटोक, पुड्डुचेरी, नया कोलकाता, पोर्टब्लेयर, करनाल, देहरा घाटी, सहारनपुर, मुरादाबाद, श्रीनगर और अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ विशेष सारंगल ने रविवार को कहा कि रैंकिंग में सुधार सारी टीम की तरफ से किए गए सार्थक प्रयासों का निष्कर्ष है। उन्होंने कहा कि सारी टीम को प्रोजेकट में आ रही मुश्किलों को दूर करते हुए इसे बढिय़ा ढंग से लागू करने के लिए काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि किाला प्रशासन इस काम को समय पर और बढिय़ा ढंग से मुकम्मल करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि टीम आने वाले दिनों में और प्रयत्न करेगी जिससे इसकी रैंकिंग में और भी सुधार आ सके और यह सारा काम पेशेवर ढंग से मुकम्मल किया जा सके। 

Mohit