जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में विजिलेंस की चैकिंग,सील दफ्तर खुलवा कर फाइलें कब्जे में ली

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 03:54 PM (IST)

जालंधर(बुलंद):इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट जालंधर में बुधवार को विजिलैंस की टीम ने एक बार फिर से औचक चैकिंग की। टीम ने रिश्वत लेते पकड़े गए सीनियर असिस्टैंट महिंदर पाल का सील दफ्तर खोल कर कई फाइलें चैक कर अपने कब्जे में ले ली। इस दौरान ट्रस्ट के अन्य मुलाजिमों से पूछताछ भी की गई है।

वर्णनीय है कि विजिलैंस की टीम ने मंगलवार को ट्रैप लगाकर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के सीनियर असिस्टैंट महिंदरपाल को 9000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। विजिलैंस के डी.एस.पी. सतपाल चौधरी ने कहा है कि इस पूरे मामले में ई.ओ. सुरिंदर कुमारी का नाम भी आया है। इसलिए ई.ओ. से संबंधित जांच भी कर रहे हैं। फिलहाल अभी अन्य मुलाजिमों से पूछताछ भी की जाएगी।

swetha