बिजनैसमैन पीटर विर्दी के यत्नों से इमरान खान ने खत्म की पासपोर्ट की शर्त : रंधावा

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 09:45 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत): पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आने वाली संगत की पासपोर्ट की शर्त खत्म कर दिए जाने के बड़े फैसले का सेहरा यू.के. के प्रसिद्ध कारोबारी प्रोफैसर पीटर विर्दी को दिया है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने संगत की अरदास पूरी करते हुए यह सेवा पीटर विर्दी द्वारा करवाई है। पीटर विर्दी पाकिस्तान के सैर-सपाटा बोर्ड के चेयरमैन और प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार सैयद बुखारी के करीबी हैं। पीटर विर्दी ने सैयद बुखारी से मिलकर पहले भी पाकिस्तान में सिखों की भलाई के लिए कई काम किए हैं।

रंधावा ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर द्वारा जाने वाली संगत के लिए पाकिस्तान ने पासपोर्ट होने की शर्त रखी थी। उन्होंने पीटर विर्दी से मांग की थी कि वह तुरंत सैयद बुखारी द्वारा पाकिस्तान से बात करें। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही उनको टैलीफोन द्वारा बता दिया गया था कि इमरान खान ने मांग मान ली है और जल्दी ही इसका ऐलान होगा। रंधावा ने कहा कि डेरा बाबा नानक में पासपोर्ट केंद्र बनाने की कार्रवाई जारी है जिसके लिए अभी तक जगह निर्धारित नहीं की गई। 

Edited By

Sunita sarangal