अमृतसर में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज आए सामने, 3 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 05:03 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): किसानों की हड़ताल के बाद शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के रोगियों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को 213 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है। आज सामने आए मामलों में 5 सरकारी स्कूलों के टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर भी शामिल है। कोरोना वायरस अमृतसर में अपना भयानक रूप धारण कर रहा है। प्रतिदिन मामले बढ़ रहे हैं तथा कोरोना से होने वाले मरीजों की मृत्यु दर में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में लोगों की लापरवाही इस महामारी को एक बार फिर भयंकर रूप धारण करने का न्योता दे सकती है, जोकि चिंता का विषय है। 
ऐसे में कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज द्वारा आदेश जारी करते हुए सिर्फ महत्वपूर्ण सर्जरी करने के निर्देश दिए गए हैं।  जबकि ओपीडी में भी गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है। 
 

Content Writer

Tania pathak