बरनाला में लोगों ने सरेआम उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, मूकदर्शक बनी पुलिस

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 02:11 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी): पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए 15 मई तक मिनी लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके अंतर्गत सभी ग़ैर ज़रूरी सामान की दुकानों बंद कर दी गई है। पंजाब में बाहर से एंट्री होने पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या दो हफ़्ते पहले का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी कर दिया गया है। सभी सरकारी दफ़्तरों में मौजूदगी 50% कर दी गई है और साथ ही चार पहिया वाहनों पर दो व्यक्ति और दो पहिया वाहनों पर सिर्फ़ एक व्यक्ति को सफर करने की इजाज़त दी गई है। परन्तु ज़िला बरनाला में आज लोगों की तरफ से मिनी लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बन व्यापारियों के चालान काटने तक ही सीमित रही।


यदि बरनाला की बात की जाए तो यहां से कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 हो चुकी है और अब तक जिले में कुल 3168 केस कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि 1300 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इतना कुछ होने के बावजूद भी शहर में लोगों में कोरोना प्रति डर का माहौल नहीं है। आज जैसे ही सुबह बाज़ार खुले तो सभी सड़कें भीड़ के साथ भर गई। चाहे सदर बाज़ार हो, पक्का कालेज रोड हो, कच्चा कालेज रोड हो या बैंक सभी जगह लोगों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिलीं और उनकी तरफ से सोशल डिस्टैन्सिंग नहीं रखी जा रही थी।

Content Writer

Tania pathak