शर्मनाक घटना : कलयुगी ससुर ने विधवा बहु से की Rape की कोशिश, विरोध करने पर ....
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 05:16 PM (IST)
अबोहर : निकटवर्ती गांव सीडफार्म निवासी एक महिला ने अपने ही ससुर पर उससे जबरदस्ती संबंध बनाने के कथित आरोप लगाए हैं और ऐसा ना करने पर उससे मारपीट की गई है। जब उसकी मां व भाभी बचाव में आई तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। तीनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उपचाराधीन महिला आयु करीब 30 साल ने बताया कि उसने कुछ समय पहले यहीं के निवासी जसप्रीत से प्रेम विवाह किया था। जिसकी करीब अढ़ाई साल पहले मौत हो गई और अब उसके पास एक बच्चा है।
उसने बताया कि वह अलग मकान में रहती है जबकि उसका ससुर अलग मकान में रहता है और उसकी सास भी नहीं है। महिला ने कथित आरोप लगाया कि उसका ससुर उससे अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करता है जिसकी शिकायत भी उसने करीब 15 दिन पहले चौकी सीडफार्म में दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज दोपहर उसके ससुर ने उससे जबरदस्ती करनी चाही, उसके द्वारा विरोध करने पर ससुर ने उसके कपडे़ फाड़ डाले और बुरी तरह से पीटा। उसका शोर सुनकर जब पड़ोस में रहने वाली उसकी मां और भाभी आई तो उसके ससुर ने उन पर तेजधार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया। इसके बाद वे किसी तरह से अस्पताल में भर्ती हुई। अस्पताल में डाक्टरों द्वारा तीनों का उपचार किया गया। इसकी एम.एल.आर. बनाकर नगर थाना नं. 1 को भेज दी गई है।