Punjab : एक साल से चल रहा था महिला का अफेयर, प्यार में रोड़ा बने पति को ...

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 08:19 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कपूरथला में एक शादीशुदा महिला द्वारा अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया गया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। आशिक के प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया। आरोपियों की पहचान मृतक की पत्नी तमन्ना और उसका आशिक कुलदीप कुमार उर्फ रीपा, जोकि होशियारपुर का रहने वाला है, के रूप में हुई है। 

इस बारे जानकारी देते एसएसपी गौरव तूरा ने कई खुलासे किए हैं।  एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी को लखविंदर सिंह जब ड्यूटी से घर वापस जा रहा था तो रास्ते में उसे दो अज्ञात युवकों ने घेर लिया और उसके सिर पर तेजधार हथियार से कई वार किए। जिसके चलते लखविंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बाद में उसे गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज दौरान 14 जनवरी को उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर हत्या का केस दर्ज किया था और जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी तमन्ना को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई है। महिला का कहना है कि करीब एक साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर कुलदीप से दोस्ती हुई थी और दोनों के आपस में प्रेम संबंध बन गए। जिसके बाद पति को रास्ते से हटाने के लिए उन दोनों ने उक्त योजना बनाई। पुलिस ने फिहला हत्या में इस्तेमाल तेजधार हथियार और बाइक बरामद कर ली है वहीं तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News