ससुराल परिवार ने बहू के साथ सारी हदें की पार, CCTV में कैद हुआ रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:37 PM (IST)

मानसा: मानसा की गली नंबर 2 का मामला सामने आया है जहां ससुराल परिवार द्वारा बहू नवदीप कौर की बेरहमी से मारपीट की गई है जिसकी मौके पर सी.सी.टी.वी. वीडियो वायरल हो गई। बातचीत करते हुए नवदीप कौर ने कहा कि पति की मौत के बाद उसके ससुराल वाले लगातार उसे परेशान कर रहे हैं और संपत्ति को लेकर मारपीट कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए नवदीप कौर ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, "अगर महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया जाता है लेकिन उन्हें पैर की जूती तरह मसल भी देते हैं।
जानकारी देते हुए करीबी लोगों ने बताया कि यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है। इस सी.सी.टी.वी. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है। वह पंजाब सरकार और प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नवदीप कौर को जीते जी ही इंसाफ दिलवाना है न कि उसकी मौत के बाद कैंडल मार्च निकालना है। वहीं जब पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here