दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे परेशान, जहर निगल की आत्महत्या

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 11:59 PM (IST)

लंबी/मलोट (जुनेजा): दहेज न लाने के चलते ससुरालियों की प्रताडऩा का शिकार हुई थाना लंबी के गांव घुमियारा की विवाहिता जिसकी 6 माह पहले शादी हुई थी, को आत्महत्या करने के लिए विवश होना पड़ा। लंबी पुलिस ने मृतक लड़की के पिता के बयानों पर उसकी सास व पति विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

सुखविंद्र सिंह पुत्र तोता सिंह निवासी वाडा भाई का थाना बाजाखाना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी लड़की गुरप्रीत कौर (25) की शादी गत 13 फरवरी को गांव घुमियारा थाना लंबी निवासी सोहन सिंह पुत्र जगतार सिंह के साथ हुई थी। शादी में उसने अपनी हैसियत अनुसार खर्चा किया था, लेकिन इससे सोहन सिंह व उसकी माता मङ्क्षहद्र कौर नाखुश थे। इस कारण उन्होंने गुरप्रीत कौर को और दहेज लाने के लिए परेशान करना व पीटना शुरू कर दिया।

सुखविंद्र सिंह के अनुसार कल बिचौलिए करनैल सिंह पुत्र मित्त सिंह ने फोन पर बताया कि गुरप्रीत कौर ने कोई जहरीली वस्तु निगल ली है, जिसको किलियांवाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां वह अपनी पत्नी मलकीत कौर व गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक गुरप्रीत कौर दम तोड़ गई थी। उनको पता चला कि गुरप्रीत कौर को उसकी सास व पति ने दहेज कारण परेशान किया था, जिस कारण उसने सल्फास खा ली। पुलिस ने मृतका के पिता सुखविंद्र सिंह के बयानों पर पति सोहन सिंह व सास महेन्द्र कौर के विरुद्ध धारा 304 बी, 34 आई.पी.सी. तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Des raj