मानसा में नौजवान ने फसल खराब होने पर उठाया यह खौफनाक कदम, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 07:29 PM (IST)

मानसा (चाहल): मालवा क्षेत्र में नरमे की फसल पर गुलाबी सूंडी के हुए हमले कारण किसान रोज सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान अपनी खऱाब हो चुकी नरमे की फसल को देख कर चिंता में डूबे हुए हैं। इसी से दुखी होकर मानसा के गांव ख्याला कलां के नौजवान किसान ने जहरीली वस्तु निगल कर खुदकुशी कर ली। मृतक किसान दो कनाल जमीन का मालिक था, जबकि आठ एकड़ ज़मीन छापने पर ले कर नरमे की फ़सल की बिजवाई की थी परन्तु नरमे की फसल खऱाब हो गई, जिस कारण किसान ने मौत को गले लगा लिया। जांच अधिकारी सुखपाल सिंह ने 174 की कार्रवाई कर लाश मृतक के पारिवारिक सदस्यों को सौंप दी गई है।

इस दौरान मृतक किसान रजिंद्र सिंह के पिता नाहर सिंह ने बताया कि फसल को गुलाबी सूंडी पड़ने कारण दुखी हुए उनके छोटे पुत्र ने जहरीली दवा निगल कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि उनके सिर पर आढ़तियो का आठ लाख रुपए कर्ज है। उन्होंने पंजाब सरकार से मृतक परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her

 

Content Writer

Subhash Kapoor