तरनतारन में 48 व्यक्ति कोरोना को मात देकर घरों को लौटे

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 05:13 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिला तरनतारन में कोरोना मुक्त हुए कुल 48 व्यक्तियों को घरों में एकांतवास रहने के लिए रवाना कर दिया गया है। जिनमें से 6 महीने की बच्ची से लेकर 100 साल का बजुर्ग शामिल है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि गुरु नानक देव मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती 28 और सरकारी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 20 कोरोना पीड़ितों की रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद आज उनको घरों में एकांतवास रहने के लिए रवाना कर दिया गया है। 

बता दें कि तरनतारन में कुल 162 कोरोना पीड़ित मरीजों की पुष्टि हुई थी जिनमें से 135 व्यक्तियों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है जबकि 27 पीड़ित मरीजों के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बाकी रहते मरीज भी जल्द स्वस्थ होकर अपने घरों में चले जाएंगे। विभाग ने लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की है। 


 

Mohit