सिख हत्याकांड मामले में केजरीवाल खिलाफ भड़के फुल्का

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 04:40 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के लुधियाना के दाखा से विधायक और विरोधी पक्ष के पूर्व नेता एच.एस. फुल्का ने अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सिख हत्याकांड के मामले में कुछ भी न करने का गंभीर आरोप लगाते हुए  नाराजगी जाहिर की है।  फुल्का ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते कहा कि सरकार इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। फुल्का सिख हत्याकांड के चल रहे कई मामलों की अदालतों में पैरवी कर रहे हैं।

 

1984 सिख हत्याकांड के मामले की पैरवी करने के लिए दिल्ली बार कौंसिल के कहने पर विरोधी पक्ष के नेता का पद छोड़ने वाले फुल्का का यह बयान हैरान करने वाला है। दिल्ली में सिखों के इंसाफ की लड़ाई सही ढंग से न लड़ने का आरोप लगाना केजरीवाल सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

 

इसी नाराजगी और मतभेदों के चलते फुल्का ने पार्टी की गतिविधियों से भी किनारा कर लिया है। फुल्का आम आदमी पार्टी की मीटिंगों में जाना बंद कर चुके हैं। 

 

Punjab Kesari