सिख इतिहास के साथ छेड़छाड़ मामले में आप नेताओं ने की श्वेत पत्र जारी करने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी की मीटिंग आज उप प्रधान बलबीर सिंह तथा विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा के नेतृत्व में सैक्टर 36 के कन्वेंशन हॉल समपन्न हुई। मीटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते डा बलबीर तथा खैहरा ने कैप्टन सरकार द्वारा 12वीं के सिलेबस में सिख इतिहास के साथ छेड़छाड़ की निंदा की। इतना ही नहीं आप नेताओं ने इसके लिए अकाली दल को भी बराबर का आरोपी बताया। उन्होंने शाहकोट उप चुनाव में पार्टी के लिए उम्मीदवार की घोषणा 5 मई को करने का ऐलान किया करते बताया कि उम्मीदवार शाहकोट का स्थानीय निवासी ही होगा।  इसका फैसला 5 मई को मनीष सिसोदिया के आने पर किया जाएगा।


पार्टी पंजाब प्रधान भगवंत मान के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया कि मान शाहकोट उप चुनाव में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने सिलेबस से सिख इतिहास मिटाने के मामले में बुद्धिजीवियों की एक कमेटी बनाने की मांग की और कांग्रेस सरकार से इस मामले में श्वेत पत्र जारी करने को कहा। डॉ बलबीर सिंह ने कहा के वह नशे के मुद्दे को लेकर पंजाब के लोगों को लामबंद करेंगे और केजरीवाल के माफी के मुद्दे पर ना जाते हुए पंजाब में से नशा खत्म करने की मुहिम चलाएंगे।

Sonia Goswami