कोरोना संकट में भिखारी ने पेश की इंसानियत की मिसाल, गरीबों के घर पहुंचा रहा राशन

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 02:20 PM (IST)

पठानकोट (धर्मेंद्र ठाकुर): देश में कोरोना वायरस कारण  लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। इस कारण मध्यम और निचले वर्ग के लोग खाने की कमी के साथ जूझ रहे हैं। इस स्थिति में बहुत सी समाज सेवीं संस्थाओं की तरफ से मदद का हाथ बढ़ाते हुए लोगों के घरों में राशन पहुंचाया है जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। आज हम आपको किसी समाज सेवीं संस्था बारे नहीं बल्कि ऐसे व्यक्ति बारे बताने जा रहे हैं जो भिक्षा मांग कर लोगों को राशन बांट रहा है।

पठानकोट का रहने वाला राजू एक भिखारी है, जो मांगे हुए पैसों के साथ न सिर्फ़ खुद गुजारा करता है बल्कि ओर भी गरीब लोगों को राशन बांट रहा है। राजू अब तक करीब 100 ज़रूरतमन्द परिवारों को राशन बांट चुका है। राशन के साथ-साथ वह लोगों को 3000 के करीब मास्क भी बांट चुका है। इस बारे में बातचीत करते हुए राजू ने बताया कि उसे लोगों की मदद करके उसे ख़ुशी मिल रही है। उसने बताया कि वह भिक्षा मांग कर गरीबों तक राशन और ज़रूरी सामान पहुंचा रहा है और आगे भी इसे जारी रखेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News