CM चन्नी मां बगलामुखी के दरबार में परिवार सहित हुए नतमस्तक (तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 02:09 PM (IST)

कांगड़ा/चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गत देर रात मां बगलामुखी मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने अपने परिवार सहित माता बगलामुखी के दर्शन किए और विशेष पूजा में शामिल हुए। यह उनका निजी दौरा बताया जा रहा है। मंदिर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री चन्नी हवाई मार्ग के द्वारा गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ेंः सुनील जाखड़ की नाराजगी जल्द दूर करेगी कांग्रेस, सौंपेंगी अहम जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री चन्नी सड़क मार्ग के द्वारा धर्मशाला के एक निजी होटल में गए। लगभग वह रात 9 बजे बगलामुखी मंदिर बनखेड़ी पहुंचे। बताने योग्य है कि पंजाब सरकार में मंत्री और विधायक रहते हुए भी चरणजीत सिंह चन्नी माता बगलामुखी का आशीर्वाद लेते रहे हैं। इससे पहले भी वह कई बार माता के दरबार में आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब में क्या है बीजेपी का गठबंधन प्लान, शाह ने किया साफ

मुख्यमंत्री बनने के बाद माता के दरबार में यह उन की पहली हाजिरी है। यह भी बता दें कि माता बगलामुखी के दर्शन करने के लिए देशों-विदेशों से श्रद्धालु यहां आते हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा बनखंडी में प्राचीन बगलामुखी मंदिर में कई नामी हस्तियां आतीं रहती हैं।

यह भी पढ़ेंः गागोवाल परिवार ने सिद्धू मूसेवाला को किया चैलेंज, हाईकमान को दी यह चेतावनी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila