चालू वित्तीय वर्ष में अमरेन्द्र सरकार प्राइवेट, अर्द्ध-सरकारी व सरकारी क्षेत्रों में देगी 5 लाख नौकरियां

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 10:32 AM (IST)

जालन्धर (धवन): पंजाब में कै. अमरेन्द्र सिंह सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 5 लाख नौकरियां देने का निर्णय लिया है, जोकि सरकारी और निजी क्षेत्रों में दी जाएंगी। पंजाब सरकार के पोर्टल पर रोजगार मांगने वाले 19 लाख लोगों के नाम दर्ज हैं। सरकारी हलकों से पता चला है कि नौकरियां देते समय स्वरोजगार पर ज्यादा फोक्स देने का सरकार ने निर्णय लिया है। रोजगार सृजन, तकनीकी शिक्षा तथा उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह के निर्देशों पर की गई बैठक में यह निर्णय हुआ है कि 5 लाख लोगों को कम से कम रोजगार उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। इस बैठक की अध्यक्षता कै. अमरेन्द्र सिंह के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार ने की थी। 

 


चाहे राज्य सरकार को विरासत में भारी आर्थिक संकट मिला था परन्तु इसके बावजूद अब सरकार ने कई प्राइवेट कम्पनियों के साथ तालमेल करने तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कहने का निर्णय लिया है। कई राष्ट्रीय कम्पनियों के साथ भी संबंधित विभागों द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जाएगा। दूसरी तरफ पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन को सरकार ने निर्देश दिए हैं कि वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले नौजवानों को प्रशिक्षण देने के लिए ढांचे का प्रबंध करे। 
 

Punjab Kesari